भिलाई। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 519 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है।
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है। दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें लगभग 6000 फेरे लगाएंगी और बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।
पिछले वर्ष भी भारतीय रेल द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और इन ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे, जिनके माध्यम से लाखों की संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्राप्त हुई थी। जाहिर है कि हर साल दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं। हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी त्योहारों के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
दुर्ग, रायपुर के रास्ते 6 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
08893 गोंदिया – सांतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल, फेरे के लिए – गोंदिया से 04 एवं 09 अक्टूबर 2024
08894 सांतरागाछी – गोंदिया, दुर्गा पूजा स्पेशल 2 फेरे के लिए – सांतरागाछी से 05 एवं 10 अक्टूबर 2024
08895 गोंदिया – छपरा छठ पूजा स्पेशल 2 फेरे के लिए – गोंदिया से 03 एवं 04 नवंबर 2024
08896 छपरा – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल, 2 फेरे के लिए – छपरा से 04 एवं 5 नवंबर 2024
08897 गोंदिया – पटना छठ पूजा स्पेशल, 2 फेरे के लिए – गोंदिया से 03 एवं 04 नवंबर 2024
08898 पटना – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल, 2 फेरे के लिए – पटना से 04 एवं 05 नवंबर 2024
The post Railway Breaking : दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म सीट, छत्तीसगढ़ से चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें appeared first on ShreeKanchanpath.