रिसाली। नगर निगम रिसाली के दो एमआईसी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। दोनों एमआईसी सदस्यों का इस्तीफा महापौर शशि सिन्हा ने मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही रिसाली के महापौर परिषद् के दो विभाग खाली हो गए हैं। फिलहाल इस पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि महापौर परिषद में आरंभ से महापौर शशि ने वार्ड 20 के पार्षद चन्द्रप्रकाश सिंह को राजस्व, बाजार और वाहन विभाग व वार्ड 33 के पार्षद परमेश्वर कुमार को पुनर्वास तथा नगर नियोजन, उद्यानिकी तथा संचार विभाग की जिम्मेदारी दी थी। परिषद के दोनो सद्स्य ने शुक्रवार को परिषद की सद्स्यता त्यागते हुए इस्तीफा सौपा था। रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने अपने परिषद के दो सद्स्य के इस्तीफा को मंजूर कर लिया है।

The post रिसाली निगम में दो एमआईसी सदस्यों ने दिया इस्तीफा, महापौर ने किया मंजूर appeared first on ShreeKanchanpath.