भिलाई। समारोह में छत्तीसगढ़ रस्साकशी से पहली बार राहुल राजपूत को शहीद पंकज विक्रम सम्मान स्वरूप पुरस्कार राशि 25000 ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन ने शहीद पंकज विक्रम सम्मान मिलने पर खिलाड़ी राहुल राजपूत को बधाई दी है। छत्तीसगढ़ राज्य खेल अलंकरण व युवा कल्याण विभाग की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन कल रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, छत्तीसगढ़ खेल मंत्री टंक राम वर्मा उपस्थित रहे।
The post भिलाई के रस्साकशी खिलाड़ी राहुल को शहीद पंकज विक्रम सम्मान, विधायक रिकेश सेन ने दी बधाई appeared first on ShreeKanchanpath.