रायपुर। एक जनवरी से देशभर में एक्सप्रेस ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव होगा। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले 55 एक्सप्रेस ट्रेनों का भी समय बदल जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी भारतीय रेलवे की समय सारणी में 01 जनवरी, 2026 से आंशिक परिवर्तन किया गया हैं। गाडियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढाते हुये परिचालन समय की बचत के लिए समय सारणी में परिवर्तन किया जाता है।
इन आवश्यक कार्यो को निरंतर करते रहने से विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस गाड़ियो में 10 मिनट से लेकर 25 मिनट तक एवं पैसेंजर गाड़ियों में 05 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी दिनांक 01 जनवरी, 2026 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 55 गाडियों का परिचालन समय बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की ट्रेनों में 55 एक्सप्रेस एवं 08 पैसेंजर गाड़ियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।
55 एक्सप्रेस गाड़ियों की नयी समय सारणी




The post छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले 55 एक्सप्रेस ट्रेनों की बदल जाएगा टाइम टेबल, एक जनवरी से लागू होगा बदलाव appeared first on ShreeKanchanpath.




