जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। गौ वंशों को भरकर झारखंड की ओर जा रहे तस्करों के चंगुल से 26 गौवंश को छुडाया गया। पुलिस को देख, गौ तस्कर पिकअप को तेजी से भगाने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक JH -01-VY-7119 व JH 01-FK-5521 को जब्त किया गया। गौ तस्करों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर व कुनकुरी में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6,10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 (1)(क)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध।
जशपुर पुलिस को 16 व 17 दिसंबर की दरम्यानी रात्रि में मुखबिर से पुख़्ता सूचना मिली थी कि पिकअप वाहनों में भारी मात्रा में गौ वंशों को लोडकर जशपुर होते हुए, झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है, जिस पर उन्हें पकड़ने, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा भारी मात्रा में बल लगा कर लोरो घाट में नाकाबंदी की गई थी, पुलिस टीम में थाना लोदाम, सिटी कोतवाली जशपुर, रक्षित केंद्र जशपुर व थाना कुनकुरी से बल लगाया गया था, इसी दौरान रात्रि 3 से 4 बजे के मध्य दो संदिग्ध पिकअप वाहन आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया, परंतु गौ तस्कर इतने शातिर थे कि उनके द्वारा पुलिस पार्टी को देख, पिकअप को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया।
एक पिकअप वाहन तेजी से जशपुर की ओर भागी, व दूसरी संदिग्ध पिकअप, गाड़ी को बैक कर, दुलदुला चटकपुर के रास्ते भागने लगा, पुलिस की टीम दोनों संदिग्ध पिकअप वाहनों का पीछा कर रही थी, व रास्ते में पढ़ने वाले थानों को भी संदिग्ध पिकअप को पकड़ने हेतु नाकाबंदी करने की सूचना दी गई थी,। जशपुर की ओर भागी पिकअप का ड्राइवर, पुलिस को पीछा करता व आगे की नाकेबंदी देख अपने पिकअप वाहन को और तेजी से भगाने लगा, जिससे उसकी, पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर, काई कछार के पास, रोड के किनारे पलट गई, उसका चालक पुलिस पार्टी के पहुंचने से पहले , गाड़ी से निकल कर, रात्रि का फायदा उठाते हुए फरार हो गया, पुलिस के द्वारा जब पलटी हुई पिकअप वाहन क्रमांक JH -01-VY -7119 के पास जाकर देखा गया तो पाया कि उक्त पिकअप वाहन में त्रिपाल के नीचे,10 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक रस्सी से बांध कर भरा गया था, जिसमें से 01 गौ वंश की मृत्यु हो गई थी। पुलिस के द्वारा सभी गौ वंशों को बरामद कर, उनका पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया व मृत गौ वंश का पशु चिकित्सक से पोस्ट मार्टम करा उसका अंतिम संस्कार किया गया।
इसी कड़ी में जशपुर पुलिस की एक पार्टी दुलदुला कुनकुरी की ओर भाग रही संदिग्ध पिकअप का पीछा कर रही थी, वहीं कुनकुरी पुलिस की टीम , भागने के संभावित रास्ते में नाकाबंदी की हुई थी, तभी दूसरा संदिग्ध पिकअप वाहन भी कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम गड़ाकाटा से कुछ दूरी पर पुलिस पार्टी को देख पिकअप वाहन क्रमांक JH 01-FK-5521 को छोड़ कर फरार हो गया, पुलिस के द्वारा जब उक्त संदिग्ध पिकअप वाहन के पास जाकर देखा गया तो, उसमें सब्जी रखने वाले कैरेट के पीछे 16 नग गौ वंश मिला, जिसमें से 03 नग गौ वंशों की मृत्यु हो गई थी, जशपुर पुलिस के द्वारा सभी गौ वंशों को बरामद कर उनका पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, व मृत गौ वंशों का पोस्ट मार्टम करा, उनका विधिवत अंतिम संस्कार किया गया है।
जशपुर पुलिस के द्वारा दोनों संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक क्रमशः JH -01-VY-7119 व JH 01-FK-5521 को जब्त कर लिया गया है, व गौ तस्करों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर व कुनकुरी में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6,10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 (1)(क)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। पुलिस फरार गौ तस्करों की पातासाजी कर रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, रक्षित निरीक्षक जशपुर अमरजीत खूंटे, रक्षित केंद्र जशपुर से निरीक्षक ललित यादव, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, दलेश्वर यादव, छवि कांत पैंकरा, आरक्षक प्रमोद भगत, राम प्रताप यादव, जयप्रकाश, ममतेश तिर्की, महेश भगत, अनूप तिर्की व नगर सैनिक रवि डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस गौ तस्करी को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, दो पिकअप से 26 नग गौ वंशों को बरामद किया गया है, गौ तस्करों के विरुद्ध जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है। फरार आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा, गौ तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
The post गौ तस्करों के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्रवाई, दो पिकअप से 26 नग गौ वंशों को छुड़ाया appeared first on ShreeKanchanpath.


