थाना स्मृति नगर जिला दुर्ग का प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
भिलाई। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। भिलाई के स्मृति नगर चौकी में तैनात प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी से केमिकल लगे नोट जब्त किए गए हैं।
यह पूरा मामला दुर्ग जिले के स्मृति नगर चौकी है। जहां प्रार्थी बी-फार्मा का विद्यार्थी है जो नेहरू नगर जिला-दुर्ग में निवास करता है। उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की थी कि उसका कुछ दिन पूर्व एक विवाद हुआ था जिसकी शिकायत थाने में लंबित थी। जांच दौरान प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा से मुलाकात करने पर शिकायत को नस्तीबद्ध करवाने के एवज में उसके द्वारा प्रार्थी से 20,000 रू. रिश्वत की मांग की गई। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी प्रधान आरक्षक ने 10,000 रू. लेने को सहमत हुआ। सत्यापन पश्चात् आज दिनांक 23.11.2024 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10,000 रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा-7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। वहीं एसीबी ने जनता से भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज कराने की अपील की है।
The post Breaking News: भिलाई में एसीबी की कार्रवाई, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.