दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। अधेड़ ने सो रहे कुत्ते पर बेरहमी के साथ डंडे बरसाए। पिटाई से कुत्ता बुरी तरह से घायल हो गया। यह पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज वायरल होने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने अधेड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में अधेड़ ने बताया कि कुत्ते ने उसे और उसके बेटे को काटा था इसी का बदला लेने उसने कुत्ते की पिटाई की।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा घटनाक्रम 14 दिसंबर बताया जा रहा है। लाइफ केयर दुर्ग के केबिन में एक कुत्ता सोया हुआ थ। इस दौरान एक अधेड़ वहां पहुंचा और डंडे से उसकी पिटाई करने लगा। डंडे की मार से कुत्ता इधर उधर भागने लगा लेकिन अधेड़ ने दरवाजा बंद कर उसकी पिटाई की। यह घटना वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर भूखन साहू के खिलाफ धारा 325 बीएएनस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुत्ते को पीटने वाले की पहचान की। उसकी पहचान वहीं पास के मोहल्ले में रहने वाले भूखन साहू के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने भूखन साहू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को भूखन साहू ने बताया कि कुत्ते ने उसके बेटे और उसको काटा था। जिसका बदला लेने के लिए उसने उसे मारा है।
The post स्ट्रीट डॉग से क्रूरता : अधेड़ ने सो रहे कुत्ते पर बरसाए डंडे, बोला- मुझे और मेरे बेटे को काटा था appeared first on ShreeKanchanpath.




