भिलाई। एम. जे. स्कूल, कोहका भिलाई द्वारा आयोजित ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता को अपेक्षा से कहीं अधिक सफलता प्राप्त हुई। इस प्रतियोगिता में लगभग 2500 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे बच्चों एवं अभिभावकों में रचनात्मक गतिविधियों के प्रति बढ़ते रुझान का स्पष्ट संकेत मिला।

प्रतियोगिता में चयनित सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं बड़ी संख्या में सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार वितरण आगामी 21 दिसंबर (रविवार) को आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल / आनंद मेला में शाम 5:00 बजे से 8:30 बजे के बीच किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित विंटर कार्निवाल / आनंद मेला में बच्चों एवं परिवारों के लिए फन गेम्स, मैजिक शो, ऊँट सवारी, घुड़सवारी, पपेट शो सहित अनेक आकर्षक गतिविधियाँ होंगी। साथ ही, स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए विभिन्न फूड स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। एम. जे. स्कूल प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं नगरवासियों को इस भव्य आयोजन में शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु सादर आमंत्रित किया है।
The post एम. जे. स्कूल में ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता को मिली अभूतपूर्व सफलता appeared first on ShreeKanchanpath.





