छत्तीसगढ़
सांकरा में ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग जनों का शिविर संपन्न, उक्त शिविर में समाज कल्याण विभाग महासमुंद एवं स्वास्थ्य विभाग का तालमेल नहीं होने के कारण कई दिव्यांग जनों को परेशानी का सामना करना पड़ा, उक्त संबंध में हमारे

संवाददाता द्वारा समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक महासमुंद श्रीमती संगीता सिंह से चर्चा किया तो उनका स्पष्ट कहना था आज 18 वर्ष के कम उम्र वालों का यहां शिविर है तथा 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों को चिन्ह अंकित कर बुधवार को संबंधित ग्राम पंचायत के द्वारा जिला चिकित्सालय में ले जाया जाएगा् सांकरा जोंक, ग्राम पंचायत परिसर साँकरा में पिथौरा विकासखंड के दिव्यांग जनों का प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्नांकन, मूल्यांकन तथा यूडीआई कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया था उक्त शिविर में पिथौरा सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष पिथौरा तथा वर्तमान सरपंच सकरा सतपाल सिंह छाबड़ा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती उषा पुरुषोत्तम हर उपसरपंच सांकरा जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृत लहरे, कंवलजीत सिंह छाबड़ा, विमल बेहरा, सरपंच चंद्रमणि सिदार, भोजराज प्रधान कल्याणी प्रधान शिव अत्री तथा दिव्यांग जनों के प्रांतीय अध्यक्ष पुनाराम कुर्रे छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ, तथा समाज कल्याण विभाग महासमुंद से वृंदावन पटेल ए पी द्विवेदी, जनपद पंचायत पिथौरा से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी एल बरिहा, समाज शिक्षा संगठन गुलाब सामल, करारोपण अधिकारी बसंती चौहान सहित सांकरा पंचायत के सचिव यशवंत डडसेना तथा क्षेत्र के संबंधित पंचायत से अनेक सचिव उक्त विकलांग शिविर में उपस्थित रहे, शिविर में कुल सम्मिलित 398 रहे, कल पंजीयन 174 प्रमाणीकरण 109 नवीनीकरण 65 सहायक उपकरण 10 यूडी आईडी कार्ड 174 कुल मिलाकर 174 ब्लॉक स्तरीय सांकरा में पंजीयन हुआ है, सांकरा में दिव्यांग जनो का ब्लॉक स्तरीय यह समाज शिविर का आयोजन किया गया यह समाज कल्याण विभाग महासमुंद के श्रीमती संगीता सिंह के मार्गदर्शन एवं पिथौरा जनपद के सीईओ रोहिदास पालेश्वर महासमुंद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अरविंद गुप्ता तथा महासमुंद स्वास्थ्य विभाग के अन्य डॉक्टर एवं कर्मचारी तथा उप स्वास्थ्य केंद्र सांकरा के कर्मचारी गणों का विशेष योगदान रहा है, उक्त शिविर में सभी दिव्यांग जनों एवं उनके परिवारों के लिए परिसर में ही पेयजल व्यवस्था तथा अटल समरसता भवन में भोजन का व्यवस्था किया गया था उक्त व्यवस्था में ग्राम पंचायत सांकरा के कर्मचारी वीरेंद्र नेताम, मधु राणा ,

प्यारेलाल बाग सुबह 9:00 से लेकर शाम 6:00 तक लगे हुए थे, लेकिन शिविर तो संपन्न हो गया फिर भी स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग का तालमेल दिव्यांग जनों को खटक रहा था कहां बागबाहरा से लेकर इधर बंसुला तक से दिव्यांगजन उक्त शिविर में आए हुए थे बरहाल जो भी हो ऐसे दिव्यांग जनों की शिविर में जिला प्रशासन को ध्यान देने योग्य है





