थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 15/11/2025
⏩ बाल दिवस के अवसर पर स्कुली छात्र छात्राओ को बाल अपराध संबंधी ,एंव साईबर ठगी संबंधी ,एंव यातायात नियमो के संबंध मे दी गई जानकारी
⏩ वर्तमान मे हो रहे अपराध को देखते हुए छात्राओ को को गुड टच और बेड टच के बारे मे बताया गया
⏩ साथ ही चाईल्ड लाईन् 1098 ,एंव डायल 112, टोल फ्री नम्बर उपयोगिता बताया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) महोदय के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, एंव श्री पंकज पटेल , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी स0 लोहारा निरीक्षक मनीष मिश्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभारी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे आज दिनांक को बाल दिवस के अवसर पर स्कुल छात्र / छात्राओ को थाना का भ्रमण कराया गया एंव थाना मे होने वाले कार्यवाहीयो के बारे मे बताया गया एंव स्कुल छात्र/छात्राओ को वर्तमान मे बढ रहे बाल संबंधी अपराधो को देखते हुए बच्चो को क्या अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श (गुड टच बेड टच ) क्या है के बारे बताया गया गया साथ ही बच्चो को गुड टच बेड टच चाईल्ड लाईन् 1098 ,112, पास्को एक्ट एंव जेजेएक्ट के संबंध मे जानकारी दी गई एंव साईबर ठगो से सावधान रहने व यातायात नियमो का पालन के संबंध मे जानकारी देकर उन्हे जागरूक करने का प्रयास किया गया ।





