“चैतन्य देवियों की भव्य झांकी का आयोजन”
सांकरा – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सांकरा द्वारा दिनांक 27/10/2025 से 02/10/2025 तक भव्य एवं मनोरम चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन परसवानी रोड सांकरा में किया जा रहा है। जिसका समय संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। झांकी का उद्घाटन 27/10/2025 को संध्या 6 बजे होगा। झांकी के समापन के पश्चात दिनांक 03/10/2025 से तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा इसी स्थान पर किया जाएगा। निःशुल्क राजयोग शिविर में भाग लेने का समय सबेरे 7 से 8 तथा संध्या 6 से 7 बजे तक रहेगा।