*पिता-पुत्र की जोड़ी शराब बेचते गिरफ्तार — कबीरधाम पुलिस की कार्यवाही*
कबीरधाम जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तथा सहसपुर लोहारा एसडीओपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में चौकी रणबीरपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पिता-पुत्र को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 09.07.2025 को रात्रि लगभग 20:30 बजे ग्राम धोर्ली स्थित मैदान के पास पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति गोवा स्पेशल एवं देशी प्लेन शराब बेच रहे हैं। सूचना की तस्दीक उपरांत पुलिस द्वारा दबिश देकर दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ा गया। पूछताछ में वे आपस में पिता-पुत्र निकले।
मौके से कुल 10 पौवा गोवा स्पेशल और 12 पौवा देशी प्लेन शराब तथा ₹360 नगद शराब बिक्री की राशि बरामद की गई। इस पर चौकी रणबीरपुर, थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 147/25 धारा 34(1)(ख) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त, उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 170, 126, 135(3) के तहत पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी रणबीरपुर उप निरीक्षक सिकंदर कुर्रे एवं उनकी टीम की सतर्कता, साथ ही जिले के साइबर सेल की निरंतर निगरानी उल्लेखनीय रही।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या डायल-112 पर दें। सूचना देने वालों की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।