राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह आदान सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित
कवर्धा, नवंबर 2025। कृषि विज्ञान केन्द्र में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह आदान सामग्री वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में योजना अंतर्गत चयनित ग्राम सिंगारपुर एवं गांगपुर के लगभग 75 कृषकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कृषकों को उन्नत प्याज किस्म भीमा शक्ति एवं भीमा किरण के बीज का वितरण किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से परिचित कराना और बागवानी फसलों में उत्पादकता एवं लाभप्रदता बढ़ाने के उपायों से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लालाराम साहू रहे।
श्री लालाराम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसान यदि खेती को व्यवसाय के रूप में अपनाएं तो वे अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं। आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खेती करना समय की मांग है। इस अवसर पर उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. नानक चंद बंजारा ने किसानों को उन्नत प्याज उत्पादन तकनीक की जानकारी दी। उन्होंने बीज उपचार, पौध नर्सरी की तैयारी, भूमि तैयारी, खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, सिंचाई व्यवस्था, खरपतवार नियंत्रण, अंतर्वर्ती क्रियाएँ, खुदाई उपरांत प्रसंस्करण और भण्डारण तकनीक पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने प्याज फसल में रोग एवं कीट प्रबंधन के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की। उन्होंने किसानों को जैविक एवं रासायनिक नियंत्रण के संतुलित उपयोग के साथ सुरक्षित फसल प्रबंधन के उपाय बताए। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा के समस्त वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में किसानों ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से उन्हें नई तकनीकों को समझने और अपने खेतों में अपनाने का अवसर मिलता है।





