*विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की अगुवाई में बसना में निकली भव्य महाराजा श्री अग्रसेन जयंती मशाल और बाइक रैली*
*महाराजा अग्रसेन जयंती पर बसना में गूंजे ‘अमर रहें’ के नारे, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की अगुवाई में निकली भव्य रैली*
*महाराजा अग्रसेन जयंती पर मशाल और बाइक रैली के माध्यम से सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा-‘एक ईंट और एक रुपया’ का सिद्धांत हमें समाज को एकजुट करना सिखाता है*
*बसना में महाराजा अग्रसेन जयंती पर दिखा एकता का जोश, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा-‘जो दे उसका भी भला, और जो ले उसका भी भला’ का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है*
बसना। महाराजा श्री अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर बसना नगर में समरसता, सद्भावना, और सेवा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक भव्य मशाल जुलूस और बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने हिस्सा लिया और अग्रवाल समाज सहित पूरे नगर के लोगों के साथ महाराजा अग्रसेन के आदर्शों का स्मरण किया।
*मशाल जुलूस और नगर भ्रमण*
कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य मशाल जुलूस से हुई। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने स्वयं इस जुलूस में भाग लिया और अग्रसेन जी के आदर्शों का प्रतीक मशाल लेकर नगर के मुख्य मार्गों पर पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ अग्रवाल समाज के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। यह जुलूस महाराजा अग्रसेन की लोक कल्याणकारी भावना और उनके सिद्धांतों का संदेश दे रहा था।
*पूजन और मंगलकामना*
मशाल जुलूस के बाद, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल अग्रसेन भवन पहुँचे, जहाँ उन्होंने महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की। उन्होंने समाज और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना करते हुए प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और उनका जीवन हमें सामाजिक एकता, भाईचारा और जरूरतमंदों की सेवा करने की प्रेरणा देता है।
*भव्य बाइक रैली से गूंजा बसना*
मशाल जुलूस के बाद, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की अगुवाई में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। सैकड़ों की संख्या में बाइक सवारों ने पूरे नगर में भ्रमण किया और ‘महाराजा अग्रसेन अमर रहें’ के नारे लगाए। इस रैली का मुख्य उद्देश्य महाराजा अग्रसेन के त्याग और सेवा के संदेश को युवा पीढ़ी तक पहुँचाना था।
*हर व्यक्ति के छोटे से योगदान से भी बड़ा बदलाव लाया जा सकता है : विधायक डॉ संपत अग्रवाल*
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि महाराजा श्री अग्रसेन ने समाजवाद और समरसता की जो मिसाल पेश की, वह आज के समय में भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। उनका ‘एक ईंट और एक रुपया’ का सिद्धांत हमें यह सिखाता है कि हर व्यक्ति के छोटे से योगदान से भी बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक मजबूत और एकजुट समाज का निर्माण करना चाहिए।
*महाराज अग्रसेन जी ने ‘जो दे उसका भी भला, और जो ले उसका भी भला’ की भावना को किया चरितार्थ*
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने आगे कहा कि महाराजा श्री अग्रसेन जी ने अपने जीवन में जो समाजवाद की नींव रखी, वह आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। उन्होंने ‘जो दे उसका भी भला, और जो ले उसका भी भला’ की भावना को चरितार्थ किया। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि हमें सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए सोचना चाहिए। समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना और उसे सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देना हमारा कर्तव्य है।
*विधायक डॉ अग्रवाल ने युवा पीढ़ी से किया आह्वान*
विधायक डॉ. अग्रवाल ने युवा पीढ़ी से आह्वान करते हुए कहा कि आज की इस भव्य बाइक रैली में आप सभी युवाओं का जोश देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। आप ही हमारे समाज का भविष्य हैं। महाराजा अग्रसेन के त्याग, सेवा और परोपकार के संदेश को आप सभी अपने जीवन में उतारें। शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक मजबूत, समृद्ध और एकजुट समाज का निर्माण करना है।
उन्होंने कहा कि महाराजा श्री अग्रसेन जी के आदर्शों का पालन करते हुए हमें न केवल अग्रवाल समाज, बल्कि पूरे समाज को साथ लेकर चलना है। हम सभी को मिलकर एक ऐसा समाज बनाना है जहाँ सद्भावना, भाईचारा और शांति हो।
*उपस्थित गणमान्यजन*
इस कार्यक्रम के अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष द्वय राजेंद्र अग्रवाल एवं रितेश अग्रवाल, सचिव सावर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सह सचिव गोपाल अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सचिव हेमंत अग्रवाल, उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, समाज प्रमुख डॉ नन्द किशोर अग्रवाल, जय नारायण अग्रवाल ,रमेश अग्रवाल ,अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष डॉ भारती अग्रवाल, डॉ अरुणा अग्रवाल, अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन,युवा और भारी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने पूरे नगर में हर्ष और उल्लास का वातावरण बना दिया।