कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कवर्धा के कृषि केन्द्र, दुकानों का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद विक्रय करने के दिए निर्देश
कवर्धा, सितंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने खाद की उपलब्धता और नियमितता के लिए आज कवर्धा शहर के खाद-बीज विक्रय केन्द्रों और दुकानों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान महावीर बीज भंडार की दुकान में उर्वरकों की उपलब्धता, मूल्य सूची और वितरण व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उन्होंने महावीर बीज भंडार में खाद लेने आए किसानों से सीधे चर्चा कर विक्रय की स्थिति जानी और सही मूल्य पर उपलब्धता की पुष्टि की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया कि यूरिया का रैक अगले सप्ताह सभी सहकारी समितियों तक पहुंच जाएगा। किसान अपनी समितियों के माध्यम से आसानी से यूरिया प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, उन्होंने खरीफ फसल की वर्तमान उत्पादन स्थिति की जानकारी भी किसानों से ली।
कलेक्टर श्री वर्मा ने दुकान में डी.ए.पी., यूरिया, पोटाश, एन.पी.के., एस.एस.पी. सहित अन्य रासायनिक उर्वरकों उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने मूल्य सूची का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि सभी विक्रेताओं को स्पष्ट और अद्यतन मूल्य सूची दुकान में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करनी चाहिए ताकि किसानों को भ्रम की स्थिति न हो। उन्होंने विक्रेताओं को से कहा कि किसानों को निर्धारित दरों पर ही खाद उपलब्ध कराई जाए, और किसी भी प्रकार की जमाखोरी या अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया और वहां उपस्थित स्टाफ से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खाद लेने आए किसानों से सीधे संवाद कर मूल्य, उपलब्धता और वितरण प्रणाली के संबंध में उनकी राय ली और संतुष्टि सुनिश्चित की। इस दौरान एसडीएम श्री चेतन साहू, तहसीलदार श्री परमेश्वर मंडावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किसानों से किया सीधा संवाद
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने किसानों से सीधा संवाद किया और खाद खरीदी की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से अपील की कि यदि किसी दुकान में अनियमितता पाई जाती है, तो वे तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें। सभी शिकायतों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।