बेमेतरा जिले के बाद अब दुर्ग जिले में भी आंगनबाड़ी में छुट्टी का आदेश जारी हो गया है। हालांकि बेमेतरा में स्कूलों में छुट्टी का आदेश िदया गया है, जबकि दुर्ग में सिर्फ आंगनबाडी़ को बंद किया गया है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 28 जुलाई 2024 को शासकीय अवकाश के साथ आगामी तीन दिवस 27 से 29 जुलाई 2024 तक अवकाश घोषित किया है। जिले के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के लिए उक्त अवकाश लागू नही होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। इससे पहले बेमेतरा में स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया था।
इससे पहले बेमेतरा जिले में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। अब दुर्ग में भी आंगनबाडी़ केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया गया है।