पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 19 सितम्बर को
नारायणपुर, सितम्बर 2025// परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय एजुकेशन हब गरांजी नारायणपुर में अध्ययपन कार्य हेतु स्पेशल एजुकेटर (दृष्टि बाधित), ऑडीयोलाजिस्ट, फिजयोथेरेपिस्ट शिक्षकों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उक्त रिक्त पदों की पूर्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू 08 सितम्बर को दस्तावेज सत्यापन समिति द्वारा किया गया। पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 19 सितम्बर को समय प्रात 10.30 बजे जिला पंचायत नारायणपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय-पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची नारायणपुर के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in में अपलोड एवं कार्यालय के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। अभ्यर्थी को सूचित किया गया है कि नारायणपुर के वेबसाईट का अवलोकन करते रहें।