इंदौर की चोइथराम मंडी में सोमवार को बाजार सामान्य बना रहा, हालांकि हल्के मालों में लेवाली कमजोर रही। प्याज की कुल आवक करीब 40 से 50 हजार कट्टों के बीच रही। एवरेज प्याज का भाव 6 से 9 रुपए किलो, सुपर प्याज 9.5 से 10.5 रुपए किलो और एक्स्ट्रा सुपर प्याज 10.5 से 11.5 रुपए किलो तक बिका। मंडी में सोमवार से प्याज की नीलामी सुबह 9.40 बजे से शुरू होगी। लहसुन की आवक 9.5 से 10 हजार कट्टों के बीच रही।
प्याज और लहसुन दोनों की आवक में कमी दर्ज की गई। ट्रांसपोर्ट की कमी और वापसी भाड़ा न मिलने के कारण परिवहन दरों में भी 1 रुपए किलो तक की वृद्धि हुई है, जिससे प्याज का बैलेंस स्टॉक मंडी में बचा रह गया है। : इधर, आगरा और लोकल आलू की आवक भी घट गई है। साथ ही रविवार को छुट्टी होने से सोमवार को आलू के भाव में 1 रुपए किलो तक तेजी दर्ज की गई। मंडी में आलू की आवक 7 से 8 हजार कट्टों तक रही। आइए जानते है इंदौर, उज्जैन और शाजापुर कृषि उपज मंडी में आलू, प्याज और लहसुन का आज का ताजा भाव
इंदौर मंडी में प्याज का भाव
प्याज महाराष्ट्र का भाव 1400 से 1500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
एक्स्ट्रा सुपर प्याज का भाव 1200 से 1400 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
सुपर प्याज का भाव 900 से 1350 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
प्याज लोकल का भाव 1200 से 1300 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
एवरेज प्याज का भाव 800 से 1100 रूपये प्रति क्विंटल रहा
छाटन प्याज का भाव 300 से 550 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा।
इंदौर मंडी में लहसुन का भाव
लहसुन सुपर बोल्ड का भाव 7000 से 9500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
नई G2 तुलसी लहसुन का भाव 6000 से 7000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
बोल्ड लहसुन का भाव 6000 से 8000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
देसी लहसुन सुपर का भाव 5000 से 6000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
मोटी लहसुन का भाव 4000 से 5000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
मीडियम लहसुन का भाव 2000 से 5000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
लड्डू क्वॉलिटी एवं बारीक लहसुन का भाव 3000 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल।
मीडियम माल का भाव 1800 से 3000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
बारीक हल्के माल का भाव 800 से 2000 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा।
इंदौर मंडी में आलू का भाव
आलू चिप्स का भाव 1250 से 1300 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
ज्योति (कोल्ड) आलू का भाव 1000 से 1400 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
आगरा आलू का भाव 1000 से 1100 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
ज्योति मीडियम आलू का भाव 700 से 800 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
गुल्ला आलू का भाव 800 से 1200 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
छाटन आलू का भाव 300 से 700 रूपये प्रति क्विंटल रहा
सुपर लॉट प्याज का भाव 1050 से 1150 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
सुपर प्याज का भाव 900 से 1100 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
एवरेज माल का भाव 500 से 700 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
गोल्टा प्याज का भाव 400 से 700 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
गोल्टी प्याज का भाव 200 से 400 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
छाटन माल का भाव 200 से 400 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
हल्के माल का भाव 400 से 600 रूपये प्रति क्विंटल रहा। :