कलेक्टर के निर्देश पर छात्र मृत्यु प्रकरण की जांच समिति गठित
कवर्धा, सितंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार 05 अगस्त 2025 को ग्राम माटीखान निवासी छात्र मनेश कुमार पिता मनकू बैगा के निधन की जांच हेतु समिति का गठन किया गया।
कलेक्टर के आदेशानुसार गठित जांच समिति ने आज 26 सितंबर 2025 को मृतक छात्र के ग्राम माटीखान लिहाटोला, ग्राम पंचायत छिंदीडीह पहुंचकर उनके पिता मनकू बैगा, माता लमिया बाई एवं ग्रामवासियों के बयान दर्ज किए। मृतक छात्र आदिवासी बालक आश्रम कुई में अध्ययनरत थे, इस कारण आश्रम अधीक्षक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भी बयान लिए गए। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर शिवा मेडिकल स्टोर कुई का भी परीक्षण किया गया। जांच समिति में एसडीएम पंडरिया के नेतृत्व में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया, बीएमओ पंडरिया तथा नोडल अधिकारी छात्रावास, आश्रम पंडरिया शामिल रहे।