छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया नवीन बाजार से कर्मा माता चौक का किया निरीक्षण, यातायात सुगम बनाने प्रशासन सख्त, अब सड़क पर ठेला लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

//

कलेक्टर ने किया नवीन बाजार से कर्मा माता चौक का किया निरीक्षण, यातायात सुगम बनाने प्रशासन सख्त, अब सड़क पर ठेला लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

नवीन बाजार में चिकन-मटन बाजार होगा शिफ्ट, सब्जी व्यापारियों के लिए बनेगी नई व्यवस्था

सड़कों पर अतिक्रमण रोकने कलेक्टर का निर्देश, लगातार समझाइश के बाद होगी जब्ती कार्रवाई

कवर्धा,  सितम्बर 2025। कवर्धा शहर के मुख्य सब्जी बाजार में यातायात को सुगम बनाने और बाजार को सुव्यवस्थित करने की दिशा में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने देर शाम नवीन बाजार एवं सब्जी बाजार के मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंशी, एसडीएम श्री चेतन साहू, राजस्व विभाग, पुलिस, पालिका अधिकारी श्री रोहित साहू एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग पर सब्जी ठेलों की अव्यवस्थित स्थिति देखने को मिली। कई जगह सड़कों पर दो से तीन लेयर में सब्जी ठेले लगे पाए गए, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था। इस पर कलेक्टर ने छोटे व्यापारियों एवं ठेला संचालकों से सीधे चर्चा की और कहा कि बाजार और शहर आपका है, जब यातायात सुगम और बाजार सुव्यवस्थित होगा, तभी बाजार की रौनक और बढ़ेगी। इसलिए ठेला-गुमटी सड़कों पर लगाने से बचें।
कलेक्टर ने इस संबंध में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम को निर्देश दिए कि व्यापारियों को लगातार समझाइश दी जाए और इसी सप्ताह से सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर जब्ती की कार्रवाई भी की जाए।

चिकन, मटन एवं मछली बाजार होगा शिफ्ट

कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि नवीन बाजार क्षेत्र में सब्जी बाजार के दबाव को कम करने के लिए नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में बाजार के अंदर पर्याप्त खाली स्थान उपलब्ध है, जहाँ व्यापारियों को सुव्यवस्थित तरीके से बैठाया जाएगा। वहीं, नवीन बाजार में स्थित चिकन, मटन एवं मछली बाजार को शीघ्र ही शहर से बाहर ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में व्यवस्थित किया जाएगा।

व्यापारियों से निरंतर अपील

पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंशी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर ठेले लगाना बंद करें। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन पर लगातार निवेदन और समझाइश की जा रही है। यदि इसके बाद भी व्यापारियों ने सड़कों पर ठेले लगाए, तो जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पालिका की ओर से लाउडस्पीकर के माध्यम से भी बार-बार आग्रह किया गया कि व्यापारियों को दो से तीन लेयर में ठेले लगाने से बचना चाहिए। सड़कों की चौड़ाई पर्याप्त है, और यदि सुव्यवस्थित तरीके से बाजार लगाया जाए तो यातायात सुगम बना रहेगा।
निरीक्षण कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल, पार्षद श्री सुनील साहू, श्री संजीव कुर्रे, श्री अजय ठाकुर, श्री योगेश चंद्रवंशी, श्री हरीश साहू सहित जनप्रतिनिधि ने भी व्यपारियो से सड़कों पर दो तीन लेयर में ठेला नही लगाने और सड़कों के किनारे से सब्जी बाजार लगाने के लिए आग्रह एवं निवेदन किया, ताकि सुगम यातायात और सुव्यस्थित बाजार के रूप में राहगीरों और बाजार करने आए शहर वासियों के लिए अच्छा माहौल बन सके।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button