भिलाई। दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेशभर में सशक्त ऐप का शुभारंभ किया गया था। यह ऐप चोरी हुए वाहनों का एक एकीकृत (एकल) डेटाबेस है, जिसके माध्यम से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पेट्रोलिंग एवं नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच कर केवल एक क्लिक में यह जानकारी प्राप्त कर लेते थे कि वाहन चोरी का है या नहीं। इसी कड़ी में मंगलवार को दुर्ग में सशक्त ऐप के पब्लिक मॉड्यूल का शुभारंभ आईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा किया गया।
भिलाई ब्रांच ICAI के सभागार कक्ष सिविक सेंटर भिलाई में बेहतर पुलिसिंग एवं पुलिस पब्लिक- पार्टनरशिप बढ़ाने हेतु सशक्त ऐप के पब्लिक मॉड्यूल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आईजी गर्ग ने बताया कि सशक्त एप की सफ़लता को देख कर कुछ लोगों द्वारा इसे आम जनता के लिए भी सुगम बनाने का सुझाव प्राप्त हुआ था। उसी क्रम में मंगलवार को सशक्त एप का पब्लिक मॉड्यूल शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर एसएसपी विजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उन्होने इसे आमजनों की पुलिस कार्य में सहभागिता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
मोबाइल फोन से ट्रैक कर सकेंगे चोरी का वाहन
सशक्त एप के पब्लिक मॉड्यूल के जारी होने से अब आम नागरिक भी अपने मोबाइल फोन पर एक क्लिक में किसी भी चोरी हुए वाहन की जानकारी जांच कर सकेंगे तथा संदिग्ध या चोरी के वाहन की सूचना पुलिस के अधिकारियों को दे सकेंगे। इससे वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई संभव होगी और चोरी हुए वाहनों की बरामदगी और अधिक प्रभावी होगी।
पिछले साल 150 वाहन बरामद
स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने बताया कि सशक्त ऐप के माध्यम से दुर्ग रेंज में पिछले एक साल में पुलिस जवानों द्वारा 150 से अधिक चोरी के वाहनों की सफलतापूर्वक बरामदगी की गई है। अब इस एप्प के पब्लिक मॉड्यूल के माध्यम से दुर्ग रेंज के लगभग 40 लाख नागरिक भी इस अभियान में सहभागी बन सकेंगे, जिससे वाहन चोरी पर और अधिक प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
प्ले स्टोरी से कर सकते हैं डाउनलोड
सशक्त एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए ‘सशक्त सीजी पुलिस’ लिखना होगा, फिर एप्प को डाउनलोड कर बेसिक जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, लॉगिन आई डी ओर पासवर्ड डालकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, मुख्य पृष्ठ पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च कर चोरी/संदिग्ध वाहन की जानकारी प्राप्त नजदीकी थाने में संपर्क कर सकते हैं। इस ऐप के विकास एवं सफल क्रियान्वयन में योगदान देने वाली पूरी टीम की सराहना करते हुए पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ आर्मी पब्लिक फाउंडेशन के जवान, कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, सीए भवन के अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा सहित दुर्ग रेंज राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मंच का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सुखनंदन राठौर एवं उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय के द्वारा किया गया।
The post दुर्ग में सशक्त ऐप का पब्लिक मॉड्यूल शुरू, लोग खुद ही ढूंढ सकेंगे चोरी हुए वाहन… आईजी ने किया शुभारंभ appeared first on ShreeKanchanpath.


