बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में महिला एवं बालविकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हादसे का शिकार हो गई। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की चार गाड़ी आपस में टकरा गई। हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर के राजपुर थाना क्षेत्र चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने रविवार दोपहर मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े जा रही थी। इसी दौरान अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच-343 पर राजपुर से 8 किमी पहले ग्राम चरगढ़ के पास मंत्री के काफिले की चार गाड़ी आपस में टकरा गई। काफिले के सामने चल रहे ट्र्क को ओवरटेक किया जा रहा था। इसी बीच ट्र्क के चालक ने लापरवाही बरती, जिस वजह से ट्रक से बचने के लिए काफिले में चल रही सबसे आगे की कार ने ब्रेक लगा दिया। इस दौरान पीछे चल रही मंत्री की गाड़ी सहित चार गाडियां आपस में टकरा गई। हादसे में मंत्री राजवाड़े को मामूली चोट लगी। उन्हें तत्काल राजपुर अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
The post Breaking News : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हादसे का शिकार, आपस में टकराई की काफीले की गाड़ियां appeared first on ShreeKanchanpath.