जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को पकड़ा है। यह गिरोह बाइक चोरी कर भाड़े पर दे देता था। हर माह चार से पांच हजार रुपए में किराए पर दे देते थे। चोरी की बाइक को खंडहर में छिपाकर रखना और उसे भाड़े पर देना इस गिरोह का काम है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 बाइक जब्त किया है। इनके खिलाफ धारा 303(2), 238, 112, 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना फरसाबहार में प्रार्थी पण्डरीपानी निवासी आशीष मिंज दो दिन पहले शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 21 नवंबर की शाम करीब 4 बजे अपने दोस्त के साथ एक्टिवा क्रमांक सीजी 15 ईए 0851 में साप्ताहिक बाजार फरसाबहार सब्जी खरीदने गया था। स्कूटी बैंक के पीछे साइड में खड़ी कर सब्जी लेने चला गया। वापस लौटा देखा कि स्कूटी नहीं थी। इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने धारा 303(2), 238, 112, 3(5) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर अज्ञात आरोपी की लगातार पजासाजी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तुरियालगा (फरसाबहार) खंडहर गोठान में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मोटरसायकल को छिपाकर रखा गया है। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिश देकर वहां से चोरी की स्कूटी और 4 मोटरसायकल को जब्त किया। पुलिस ने मौके से देवनाथ साय पैंकरा निवासी भेलवां थाना तुमला, भजन यादव फरसाबहार व देवव्रत साय निवासी रनई थाना फरसाबहार हिरासत में लिया गया।
मुख्य आरोपी देवनाथ साय पैंकरा ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 3 माह से रायगढ़, ओड़िसा एवं जशपुर क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। भजन यादव एवं देवव्रत साय उसके सहयोगी हैं। आरोपी चोरी की मोटर सायकल को बेचने की बजाय उसे मासिक 3-5 हजार रुपए किराये पर लोगों को देते थे। उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक भगत, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर थाना प्रभारी तपकरा, सायबर सेल जशपुर एवं थाना फरसाबहार के समस्त स्टॉफ का योगदान रहा है।
The post Breaking News : जशपुर में चोर गिरोह पकड़ाया, बाइक चोरी कर भाड़े पर देते थे शातिर बदमाश… पांच बाइक जब्त appeared first on ShreeKanchanpath.