भिलाई। दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस लिखे हुए स्विफ्ट डिजायर कार में घूम रहा था। वाहनों की जांच के दौरान इसकी पोल खुली और यह पुलिस के हत्थे चढ़ा। इसके पास से पुलिस ने बीएसएफ का आईकार्ड भी बरामद किया जो कि फर्जी निकला। पुलिस ने फर्जी जवान को गिरफ्तार कर उसकी कार व लाइसेंस भी जब्त कर लिया है।
शनिवार को थाना मोहन नगर की पेट्रोलिंग पार्टी व्दारा ग्रीन चौक दुर्ग में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान चार पहिया वाहन डिजायर कमांक सीजी 07 सीआर 9095 को रुकवाकर वाहन चालक से पूछताछ करने उसने अपना नाम सिमरनजीत सिंह पिता कुलवंत सिंह (31) निवासी सुन्दर नगर मीरा कोट चौक एयरपोर्ट रोड चाना कम्बोज जिला अमृतसर पंजाब बताया। वर्तमान में वह सिंधिया नगर सेंगर हाउस दुर्ग में रहना बताया।
जांच के दौरान उसने खुद को बीएसएफ का जवान बताया और आईकार्ड भी दिखाया। बीएसएफ कार्यालय में पतासाजी करने पर इस नाम से किसी भी कर्मचारी के होने से इनकार किया गया। इसके बाद उसकी पोल खुली। सिमरनजीत सिंह खुद को बीएसएफ का जवान बता कर धौंस जमा रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ लोक सेवक का प्रतिरूपण कर अपना पहचान लोक सेवक के रूप में बताकर कुटरचित दस्तावेज का उपयोग करना पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना मोहन नगर अपराध क्रमांक 735/2025 धारा 204,319 (2) बीएनएस का अपराध कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
The post दुर्ग में पकड़ाया फर्जी बीएसएफ जवान, पुलिस लिखे डिजायर में घूम रहा था, रेगुलर चेकिंग में खुली पोल appeared first on ShreeKanchanpath.

