छत्तीसगढ़

राजस्व के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के दिये निर्देश

राजस्व अधिकारी बाढ़ एवं आपदा से निपटने आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें – कलेक्टर
राजस्व के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के दिये निर्देश
नारायणपुर,  अगस्त 2025// कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में वर्षा को देखते हुए सभी तहसीलदारों को बाढ़ एवं आपदा से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व के विभिन्न लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देशित किये। कलेक्टर ममगाईं ने असर्वेक्षित एवं मसाहती सर्वेक्षण, भुईयां पोर्टल में समस्त शासकीय भूमि सेवा तथा भू अर्जन हेतु आरक्षित एवं समस्त प्रकरणों में पारित आदेशों के संबंध में अभिलेख अद्यतन की स्थिति, कैडेस्ट्रल मैप की जियोरिफ्रेसिंग कार्य की प्रगति, गिरदावरी, डिजिटल क्राप सर्वे की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के निपटारे में प्रगति लाने के लिए पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने निर्देशित किये। कलेक्टर ने बैठक में स्कूली बच्चों के जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र तैयार किये जाने की स्थिति की जानकारी एवं लोक सेवा केन्द्रों की रिपार्ट, कोटवार एवं पटेल, जनशिकायत प्रकरणों की स्थिति, लोक आयोग प्रकरणों की स्थिति, शासकीय भूमि में अतिक्रमण एवं डायवर्सन वसूली की जानकारी ली।
कलेक्टर ने जिले के न्यायालयवार राजस्व प्रकरणों पर कार्यवाही की जानकारी लेते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रकरण के निपटारे में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को अपने-अपने न्यायालय क्षेत्रों में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनका निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई, अभिलेख शुद्धता, ई-नामांतरण पंजी, स्वामित्व योजना, भू अर्जन, लोक सेवा गारंटी, आरबीसी 6-4, दाण्डिक प्रकरण सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, तहसीलदार सौरभ कश्यप, सौरभ चौरसिया, वरिष्ठ निज सहायक दीपक हिरवानी, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक उपस्थि थे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button