# यातायात पुलिस कबीरधाम #
बढ़ते सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवम् यातायात नियमों को नहीं मानने वाले चालक परिचालक के विरुद्ध तीव्र गति से लगातार कार्यवाही जारी l
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार एवं श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एवं डीएसपी श्री के के चंद्राकर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी, रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो और यातायात के स्टाफ द्वारा ऐसे नाबालिग वाहन चालक जो मोटरसाइकिल का उपयोग स्कूल आने जाने के लिए करते है उक्त नाबालिक वाहन चालक के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है l इसी तारतम्य में ऐसे नाबालिक छात्र जो स्कूल प्रशासन के मना करने के बावजूद वाहन लेकर स्कूल आते है उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई l करपात्रि स्कूल के बाहर और आदिवासी मंगल भवन के बाहर रखे नाबालिग छात्रों के गाड़ियों को यातायात पुलिस के द्वारा लिफ्टर वाहन लिफ्ट कर यातायात शाखा लाया गया l इस तरह की कार्यवाही अन्य स्कूल के नाबालिग छात्रों के विरुद्ध भी की जाएगी l ताकि नाबालिग द्वारा होने वाले वाहन दुर्घटना को रोका जा सके l
यातायात पुलिस कबीरधाम आपसे विनम्र निवेदन करती है कि अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना देवे