जिला स्तरीय आदि कर्मयोगी अभियान का उन्मुखीकरण कार्यक्रम 30 अगस्त को
नारायणपुर,अगस्त 2025// प्रदेश में 10 जुलाई 2025 को आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसकी परिकल्पना विश्व के सबसे बडे जनजाति नेतृत्व आंदोलन के रूप में की गई है। यह अभियान बहु-विभागीय समन्वय और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से लागू किया गया है। यह अभियान कैडर आधारित मॉडल एवं अंतर विभागीय अभिसरण पर आधारित है, जो उत्तदायी शासन एवं योजना निर्माण को संस्थागत रूप देने तथा आदिवासी क्षेत्र में अंतिम छोर तक सेवाओं की पहुंचा सुनिश्चित किया जाना है।
इस अभियान के सफल एवं सुचारू रूप से संचालन तथा प्रभावी क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप जिले में जिला स्तर के अधिर्कारियों कर्मचारियों के मध्य, उन्मुखीकरण, संवेदीकरण, जागरूकता एवं प्रभावी सहयोगा किये जाने का निर्देश दिये गए हैं। उक्त परिपालन में 30 अगस्त 2025 को जिला पंचायता साभा कक्ष में समय प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय आदि कर्मयोगी अभियान का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में निर्धारित तिथि एवं समय में संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होवें।





