आपदा की घड़ी में सरकार साथ
पीड़ितों को जल्द मिलेगी राहत
नारायणपुर, अगस्त 2025// प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि जनता की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है। बाढ़ से प्रभावित गांवों तक तुरंत सहायता पहुंचाने और आपदा नियंत्रण कक्षों से स्थिति की निगरानी करने के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने बरसात के दिनों में सतर्कता बरतने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देशित किया है, साथ ही वर्षा मापी यंत्र को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं। तहसीलदार ओरछा से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड ओरछा के ग्राम पंचायत हांदावाड़ा के ग्राम कर्सिनवार निवासी चौनूराम, पिता चौतराम का एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। प्रशासन द्वारा लगातार सभी तरफ सर्वे का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपदा से पीड़ित पक्षकारों को आर.बी.सी. 6-4 के प्रावधानों के तहत् आर्थिक सहायता राशि एक सप्ताह के भीतर प्रदान की जाएगी।