स्व. श्री पुनाराम निषाद मात्स्यिकी महाविद्यालय में 10 जुलाई को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस
कवर्धा, जुलाई 2025। स्व. श्री पुनाराम निषाद मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा में 10 जुलाई को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सहकार भारती मत्स्य प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़, मछली पालन विभाग एवं मात्स्यिकी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में आज महाविद्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राधेश्याम चंद्रवंशी (प्रदेशाध्यक्ष, सहकार भारती छत्तीसगढ़) एवं श्री रामधन सिंह (सहायक संचालक, मछली पालन विभाग, कबीरधाम) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम. के. गेंदले द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में समन्वयक डॉ एन. सारंग (स्व. श्री पुनाराम निषाद मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा), सह -समन्वयक श्री नरेश मल्लाह(प्रांत संयोजक सहकार भारती मछवा प्रकोष्ठ छ. ग.) उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर मत्स्य कृषकों को प्रोत्साहित करने, उनके अनुभव साझा करने और नवाचारों की जानकारी देने के उद्देश्य से विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा।