श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार, पंजीयन, पंजीयन नवीनीकरण एवं योजनाओं के आवेदन के लिए शिविरों का आयोजन
कवर्धा, जुलाई 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर कार्यालय श्रम पदाधिकारी, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल में संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार, पंजीयन, पंजीयन नवीनीकरण एवं योजनाओं के आवेदन के लिए शिविरों का आयोजन जाएगा। कबीरधाम जिले के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों में किया जा रहा है। उक्त शिविरों में आवेदन के लिए आवेदक परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, स्वघोषणा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य है। आज न्यू सर्किट हाउस के पास चबूतरा स्थल कबीरधाम में किया गया।
जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि 10 को ग्राम दलदली विकासखण्ड बोड़ला, 11 को ग्राम आमानारा विकासखण्ड बोड़ला, 15 को ग्राम अधिरीकछार विकासखण्ड बोड़ला, 16 को ग्राम मगरवाड़ा विकासखण्ड बोड़ला, 17 को ग्राम डोंगईटोला विकासखण्ड बोड़ला, 21 को ग्राम राजाढ़ार विकासखण्ड बोड़ला, 22 को न्यू सर्किट हाउस के पास चबूतरा स्थल कबीरधाम, 23 को ग्राम बरेण्डा, विकासखण्ड बोड़ला, 28 को ग्राम बरकोही विकासखण्ड बोड़ला, 29 को ग्राम मुड़घुसरी जंगल विकासखण्ड बोड़ला तथा 30 जुलाई को ग्राम भलपहरी विकासखण्ड बोड़ला में शिविर आयोजित किया जाएगा। समस्त श्रमिक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेने को कहा गया है।