वन क्षेत्र में अवैध कटाई और परिवहन की शिकायत पर वन विभाग सतर्क
कवर्धा, मई 2025। कवर्धा वनमंडल अंतर्गत ग्राम सोनझरी, भालापुरी, भठैलाटोला, बडौदा खुर्द एवं मिनमिनिया में अवैध वृक्ष कटाई एवं परिवहन की शिकायतों को लेकर वन विभाग ने तत्परता दिखाई है। प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वनमंडल अधिकारी श्री निखिल अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओ को स्थल निरीक्षण एवं जांच के निर्देश दिए।
एसडीओ द्वारा संबंधित ग्रामों का सघन निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध वृक्ष कटाई अथवा अवैध परिवहन की गतिविधियां नहीं हो रही हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि क्षेत्र में किसी वन अपराध की पुष्टि नहीं हुई है। सावधानी बरतते हुए विभाग ने दिन और रात के समय गश्त तेज कर दी है। स्थानीय वन स्टॉफ द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। इस दौरान अन्य राज्यों से तस्करों की किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि भी सामने नहीं आई है।
वनमंडल अधिकारी श्री निखिल अग्रवाल ने कहा कि विभाग शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच करता है, जिससे वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।