नारायण सिंह राजपूत बने अध्यक्ष, के मोहन राव व भुवनेश्वरी देवांगन उपाध्यक्ष नियुक्त
भिलाई। सेक्टर-2 स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित भिलाई विद्यालय में शनिवार को पालक शिक्षक समिति (PTA) का गठन किया गया। शैक्षिणिक वर्ष 2025-26 के लिए कुल 12 सदस्यों को पीटीए में शामिल किया गया है। स्कूल में पढ़ने वालो सैकड़ों बच्चों के अभिभावकों व शिक्षकों की उपस्थिति में पीटीए गठन की प्रक्रिया पूरी की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी के अधिकारी सरोज कुमार झा उपस्थित रहे।
भिलाई विद्यालय पीटीए के अध्यक्ष के रूप में नारायण सिंह राजपूत का चुनाव किया गया। के मोहन राव व भुवनेश्वरी देवांगन पीटीए के उपाध्यक्ष चुने गए। इसके साथ ही संतोष सिंह, साबिर अली, कविता बराक, सीमा भगत व प्रभाष चंद्रदास सदस्य नामित किए गए। भिलाई विद्यायल के प्राचार्य विजय सिहं पवार द्वारा समिति में शिक्षक देवेन्द्र कुमार साहू, पवन कुमार अग्रवाल, संगीता मिश्रा व एसके साहू को मनोनित सदस्य नियुक्त किया। वहीं पीटीए के पदेन सचिव प्राचार्य विजय सिंह पवार व पदेन कोषाध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षिका सरिता साख्या होंगी। सभी पदाधिकारियों का एक वर्ष का कार्यकाल होगा। गठित पीटीए स्कूल की शैक्षिणिक गतिविधियों व स्कूल के विकास की दिशा में कार्य करेगी। नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद सभी शाला विकास के लिए कार्य करने की बात कही।


इससे पहले प्राचार्य विजय सिंह पवार ने भिलाई विद्यालय की उपलब्धियों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया। प्रचार्य पवार ने बताया कि भिलाई विद्यालय शहर का सबसे पुराना स्कूल हैं। संयंत्र की स्थापना के बाद 1958 में भिलाई विद्यालय की शुरुआत हुई। तब से अब तक पूरे 68 सालों में स्कूल से पढ़कर कई होनहार छात्र निकले। प्राचार्य पवार ने बताया कि स्कूल में शैक्षिणिक गतिविधियों के साथ बच्चों के स्किल डेवलपमेंट को लेकर भी कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में स्कूल में कंप्यूटर लैब बनाया गया है जिससे की बच्चे कंप्यूटर स्किल में भी बेहतर कर सके। प्राचार्य पवार ने अंत में पीटीए के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सरोज कुमार झा ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से भिलाई विद्यालय के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। उनकी शिक्षा भी भिलाई विद्यालय में पूरी हुई और वर्तमान में भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान स्कूल की पीटीए गठन प्रक्रिया की सराहना की। साथ ही उन्होंने सभी नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालक खोब्रागड़े सर ने किया। इस मौके पर स्कूल की सभी शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
The post भिलाई विद्यालय में पीटीए का गठन, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित 12 सदस्यों की बनी समिति appeared first on ShreeKanchanpath.