विराट कोहली का आईपीएल ट्राफी जीतने का 18 साल का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गय. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. टीम की जीत के बाद कोहली इतने ज्यादा इमोशनल हो गए कि उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल गए. इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपने आगे के सफर को लेकर बड़ा ऐलान किया. जीत के बाद कोहली ने जश्न में अपनी जिगरी दोस्त एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को भी शामिल किया.डिविलियर्स के लिए कहा कि वह यह जीत डिविलियर्स के लिए उतनी ही है, जिमतनी उनकी है और वह भी पोडियम पर रहने के हकदार हैं. उन्होंने कमेंटेटर मैथ्यू के साथ बातचीत के दौरान ऐलान किया कि वह हमेशा बेंगलुरु के लिए ही खेलेंगे. उन्होंने कहा-
उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि-
यह जीत उतनी ही फैंस की है, जितनी की टीम की. 18 साल का लंबा समय. मैंने अपनी जवानी, प्राइम और अनुभव सब कुछ इस टीम को दिया. मैंने हर सीजन में जीतने की कोशिश की. जो भी मेरे पास था, सब कुछ दिया.