मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लेकिन मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी ने लोगों को राहत की खबर लेकर आई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में बारिश के आसार जताए हैं। वहीं मॉनसून को लेकर भी अपडेट सामने आया है। हालांकि इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
आज गर्मी करेगी परेशान
आज मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सूरज देवता आग बरसाने के मूड में हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, खजुराहो, और सागर जैसे उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। भोपाल और इंदौर में भी पारा 41 डिग्री के आसपास मंडरा रहा है। हवाओं में नमी की कमी और लू के थपेड़ों ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है।
आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?
भोपाल: तापमान 41 डिग्री, आसमान साफ, लेकिन शाम को हल्के बादल छाने की संभावना।
इंदौर: पारा 40 डिग्री, गर्म हवाएं चलेंगी, लेकिन रात में हल्की ठंडक का अहसास हो सकता है।
ग्वालियर: तापमान 44 डिग्री, लू का प्रकोप जारी, अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद कम।
जबलपुर: तापमान 39 डिग्री, प्री-मॉनसून बारिश की संभावना, बादल छाए रहेंगे।
उज्जैन: तापमान 40 डिग्री, गर्मी का जोर, लेकिन हवाओं में नमी बढ़ने के संकेत।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 और 7 जून को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। लेकिन असली राहत 10 जून के बाद ही मिलेगी, जब मॉनसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। तब तक गर्मी और उमस का डबल अटैक झेलने के लिए तैयार रहें।
कब मॉनसून देगा दस्तक?
अब बात उस खबर की, जिसका हर मध्यप्रदेशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहा है- मॉनसून। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में 30 मई को ही दस्तक दे दी थी, और अब यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश में मॉनसून के 10 से 12 जून के बीच पहुंचने की संभावना है। हालांकि, कुछ इलाकों में प्री-मॉनसून बारिश की फुहारें 7 जून से ही शुरू हो सकती हैं।
आईएमडी का कहना है कि नमी वाली हवाएं मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रही हैं। इससे अगले 48 घंटों में जबलपुर, होशंगाबाद, और बैतूल जैसे दक्षिणी-पूर्वी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।