दिवाली का त्योहार आ रहा है और सब लोग अपने घर को सुंदर बनाने की तैयारी में लगे हैं. रंगोली इस त्योहार का खास हिस्सा होती है. यह न सिर्फ घर को सजाती है, बल्कि खुशियां और शुभता भी लाती है. अगर आप इस बार अपनी रंगोली में कुछ नया और खास करना चाहते हैं, तो मोर रंगोली डिजाइन जरूर आजमाएं. मोर के खूबसूरत पैटर्न और रंग इसे और भी खास बनाते हैं. ये डिजाइंस आपके घर को एक पारंपरिक और शाही लुक देंगे. तो चलिए देखते हैं कुछ सुंदर मोर रंगोली डिजाइंस.
दिवाली 2025 के लिए ट्रेंडिंग रंगोली डिजाइंस क्या हैं?
दिवाली 2025 में सिंपल और एलिगेंट डिजाइंस बहुत ट्रेंड में हैं. मोर रंगोली और फूलों वाली रंगोली बहुत पसंद किए जा रहे हैं. लोग अब पारंपरिक डिजाइंस के साथ नए और क्रिएटिव आइडियाज भी अपनाते हैं. इससे घर की सजावट में एक नया और मॉडर्न टच आता है.
दिवाली में रंगोली कैसे बनाएं?
दिवाली में रंगोली बनाने के लिए पहले साफ जगह चुनें और एक हल्का स्केच बना लें. फिर रंगीन पाउडर, फूल या चावल से रंग भरें. फिर लास्ट में इसके आस पास दिये जलाएं.
मोर रंगोली डिजाइंस क्या होती हैं?
मोर रंगोली डिजाइंस में मोर के सुंदर पंख और रंगों को दिखाया जाता है. ये डिजाइंस पारंपरिक और आकर्षक होती हैं. दिवाली जैसे त्योहारों पर इन्हें घर की सजावट के लिए बनाया जाता है. ये रंगोली रॉयल और क्लासिक लुक देती हैं.
दिवाली पर मोर रंगोली कैसे बनाएं?
दिवाली पर मोर रंगोली बनाने के लिए सबसे पहले रंग-बिरंगे रंगों और चावल के आटे का इस्तेमाल करें. मोर के पंखों की आकृति बनाएं और उसमें गहरे नीले, हरे और पीले रंग भरें. इसके बाद, किनारों को सजाने के लिए फूल या दीपक रखें. इससे घर की सजावट और भी सुंदर लगती है.
मोर रंगोली डिजाइंस में कौन-कौन से रंग ज्यादा यूज होते हैं?
मोर रंगोली डिजाइंस में आमतौर पर नीला, हरा, पीला, और गुलाबी रंग ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. ये रंग मोर के पंखों की चमक को दर्शाते हैं. इसके अलावा, सफेद और काले रंग से किनारों और डिटेलिंग की जाती है. ये रंग रंगोली को रॉयल और खूबसूरत बनाते हैं.Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. जगन्नाथ डॉट कॉम खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है





