सूरज पंचोली अब फिल्मों में वापस से अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सूरज की फिल्म केसरी वीर थिएटर में लगी है. हाल ही में सूरज ने जेल के दिनों के बारे में बात की.
बता दें कि सूरज पंचोली का नाम जिया खान केस में आया था. सूरज को इस केस में अब बरी कर दिया गया है. हालांकि, सूरज ने 22 दिन जेल में बिताए थे. अब सूरज ने ऑर्थर रोड जेल में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की है.
सूरज पंचोली ने सुनाई आपबीती
हिंगी रश के साथ बातचीत में सूरज ने कहा, ‘अब सब धुंधला है. उस वक्त में 21 साल का लड़का था. मुझे ऑर्थर रोड जेल भेजा गया था. मुझे anda cell में भेजा गया. मैं उसी सेल में था जहां कसाब को रखा गया था (26/11 के दोषी अजमल कसाब) उन्होंने मुझे ऐसे ट्रीट किया जैसे मैंने बम ब्लास्ट किया हो.’
आगे उन्होंने बताया, ‘जहां कसाब को रखा गया वहीं मुझे रखा गया. मेरे पास तकिया भी नहीं था. मैं न्यूजपेपर पर सोता था. उन्होंने मेरे साथ भयानक ट्रीटमेंट किया हो, जैसे मैंने कोई डरावना क्राइम किया हो. मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बता रहा हूं. 4-5 साल बाद जाकर मुझे समझ आया कि मैं किस चीज से गुजरा हूं. सीबीआई इंवेस्टिगेशन हुई, उन्होंने anda cell में रखा. ये मेरे लिए मुश्किल था.’
इस फिल्म में नजर आ रहे सूरज पंचोली
सूरज के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म केसरी वीर 23 मई को रिलीज हुई. इस फिल्म में सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है.
सूरज ने 2015 में फिल्म हीरो से डेब्यू किया था. वो इसके बाद 2019 में सेटेलाइट शंकर में नजर आए. इसके बाद 2021 में वो टाइम टू डांस में दिखे.