निवाड़ी: बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली धार्मिक नगरी ओरछा में रेलवे स्टेशन नए रूप में तैयार हो गया है. ओरछा स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए गए देश के 103 स्टेशनों में से एक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान से वर्चुअल माध्यम से ओरछा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्टेशन के उद्घाटन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक भी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
रामराजा मंदिर की तर्ज पर स्टेशन का है डिजाइन
ओरछा रेलवे स्टेशन को 6.5 करोड़ रुपए की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया है. इससे यहां के स्थानीय नागरिकों के साथ ही इस नगर में पूरी दुनिया से आने वाले पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं भी मिल सकेगी. इस स्टेशन को ओरछा मंदिर की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. यहां राजाराम और हनुमान जी की मूर्तियां भी स्थापित की गई है. यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन के लिए सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया गया है. सर्कुलेटिंग एरिया की बाउंड्री वॉल पर रामायण के दृश्य को दर्शाया गया है.
साइकिल और अन्य गाड़ियों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. इसके अलावा, यहां पर टिकटिंग के लिए आधुनिक और सुविधाजनक टिकट काउंटर बनाए गए हैं और एटीवीएम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. यात्री प्रतीक्षालय को यात्रियों की सुविधा हेतु आधुनिक और आरामदायक बनाया गया है. दिव्यांगजनों के लिए शौचालय और रैंप बनाए गए हैं। साथ ही अन्य यात्रियों के लिए पे-एंड-यूज टॉयलेट भी बनाए गए हैं. स्टेशन का प्रवेश द्वार प्राचीन वास्तुकला और बुंदेली धरोहर को प्रदर्शित करता है.
स्टेशन के आधुनिकीकरण से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
ओरछा एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है. ओरछा में आए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर ही ओरछा रामराजा लोक निर्माण की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से ओरछा में रामराजा लोक निर्माण का कार्य प्रगति पर चल रहा है. रामराजा लोक निर्माण की घोषणा के बाद से ही ओरछा में पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी दिखाई देने लगी है. रेलवे स्टेशन से ओरछा मंदिर की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है. स्टेशन के आधुनिकीकरण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत रेल मंत्रालय द्वारा फरवरी 2023 में की गई थी. इस योजना का लक्ष्य देश भर में 1275 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट करना है. इसका कुल बजट 1 लाख करोड़ रुपए है. साल 2023-24 में 8000 करोड़ रुपये खर्च हुए और 2024-25 में 12,993 करोड़ का बजट था. इसके साथ ही 2025-26 के बजट में रीडेवलपमेंट के लिए सरकार ने 12,000 करोड़ दिए हैं. इसके तहत स्टेशन भवनों के डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होंगे.