चौहान स्टेट में चार माह पहले भी हुई थी युवक की मौत, सामने आई मेंटेनेंस में लापरवाही
भिलाई। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिसर चौहान स्टेट में मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण एक युवक की मौत हो गई। युवक चौहान स्टेट के तीसरे माले पर था और लिफ्ट का दरवाजा खुला था जबकि लिफ्ट नीचे की ओर थी। धोखे से युवक लिफ्ट के होल में गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को लिफ्ट के होल से निकालने के लिए एसडीआरएफ का सहारा लेना पड़ा। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी के जरिए होल में प्रवेश किया और घायल युवक को बाहर निकाला। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल इस पूरे मामले में सुपेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक घटना मंगलवार की सुबह 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान राजा बान्दे (40) निवासी सुभाष चौक डुंडेरा उतई के रूप में हुई है। राजा बान्दे चौहान स्टेट के तीसरे माले पर था और नीचे जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करना चाह रहा था। चुंकी लिफ्ट का दरवाजा खुला था तो उसने सोचा लिफ्ट उसी फ्लोर पर है इसलिए उसने पैर डाल दिया। पैर डालते ही वह गिर गया और पहले फ्लोर पर स्थित लिफ्ट की छत पर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम
राजा बान्दे तीसरे माले से लिफ्ट के होल में गिरकर घायल अवस्था में पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंट्रोल रूम के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना भेजी। सुबह पांच बजे एसडीआरएफ को इसकी जानकारी मिली और तत्काल टीम को भेजा गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू किया। एसडीआरएफ जवानों द्वारा बड़े बहादुरी से सुरक्षा के साथ आधुनिक तकनीक का उपयोग कर लिफ्ट में रस्सी के सहारे उतर कर युवक को बड़े सावधानी पूर्वक निकाला गया। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया। जब राजा बान्दे को निकाला गया तो वह जिंदा था लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल राजा बांधे के शव को सुपेला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया है।

चौहान स्टेट में चार माह में दूसरा लिफ्ट हादसा
बता दें चौहान स्टेट में लिफ्ट हादसा कोई नया नहीं है। चार माह पहले भी यहां एक ऐसा ही हादसा हो चुका है। चार महीने पहले यहां चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत हुई थी। मृतक की पहचान विनय गुप्ता (32) निवासी कर्मा स्कूल के पीछे वार्ड-17 सुपेला के रूप में हुई थी। युवक आकाश गंगा मार्केट में नारियल पानी बेचता था। इस मामले में भी लिफ्ट के मेंटेनेंस में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को हुए हादसे में लिफ्ट के नीचे होने पर तीसरे माले का दरवाजा कैसे खुला यह चौंकाने वाली बात है। बताया जा रहा है कि यहां लिफ्ट के मेंटेनेंस में लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
The post Breaking News : चौहान स्टेट की लिफ्ट के होल में गिरने से युवक की मौत, तीसरे माले पर खुला था डोर appeared first on ShreeKanchanpath.