हिंदू नववर्ष चैत्र महीने से शुरू हो जाता है. इसकी शुरूआत ही नवरात्रि त्योहार से होती है. नवरात्रि शुरू होते ही सभी मांगलिक कार्य जैसे मुंडन, शादी-विवाह सब होना आरंभ हो जाते हैं लेकिन इस बार नवारात्रि में शुरू के 5 दिनों तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होंगे. इसके लिए सभी को इंतजार करना पड़ेगा. इस साल नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होगी जो कि 17 अप्रैल तक चलेगी लेकिन इस बार 9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक खरमास रहेगा. 13 अप्रैल के बाद सूर्य की दिशा बदलेगी और खरमास का साया हटेगा, तब जाकर सभी मांगलिक कार्य शुरू होंगे. चैत्र की इस नवरात्रि में खरमास होने के चलते कई बातों का ध्यान रखना होगा. इस बारे में ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने.मां दुर्गा का वाहन
नवरात्रि के समय में माता के आगमन और प्रस्थान के समय वाहन का बहुत महत्व होता है. इस बार की नवरात्रि में पहले से ही खरमास लगा है. दूसरे मंगलवार को नवरात्रि का पहला दिन होगा. इसके चलते वह घोड़े में सवार होकर आएंगी. इसका मतलब है कि इस बार कोई प्राकृतिक आपदा आ सकती है न करें मांगलिक कार्यों का शुभारंभ
खरमास के समय सभी प्रकार के मांगलिक काम नहीं किए जाते हैं. इस बार नवरात्रि की शुरूआत खरमास के दिनों में हो रही है. इसलिए इतना शुभ अवसर होने के बाद भी खरमास होने चलते कई मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे. यदि खरमास के समय में मांगलिक कार्यक्रम किए जाएं तो भी उनका शुभ फल नहीं मिलता है. धार्मिक मान्यता के हिसाब से खरमास में मांगलिक कार्यक्रम करने के अशुभ परिणाम मिल सकते हैं.
सगाई शादी जैसे मांगलिक काम नहीं करें
खरमास के समय में सभी मांगलिक कार्य करने की मनाही रहती है. इस बार नवरात्रि के कुछ दिन खरमास में पड़ रहे हैं. इसलिए इस समय सगाई, शादी मुंडन, यज्ञ अनुष्ठान आदि मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. हां दान-पुण्य करना मंदिर जाना किया जा सकता है.
नई संपत्ति, नया घर खरीदना या गृह प्रवेश
खरमास के समय कोई भी नई संपत्ति नहीं खरीदना चाहिए. भले ही नवरात्रि में हम संपत्ति खरीदने की सोच रहे हो लेकिन खरमास होने के चलते इसको 13 तारीख तक के लिए टाल दें.
तामसिक भोजन से बचना
वैसे भी नवरात्रि और किसी मांगलिक कार्यक्रम के समय तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए. नवरात्रि के समय 9 दिनों तक माता की विधिविधान से पूजा होती है इसलिए तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए
नया कारोबार करना
कई कारोबारी नवरात्रि के पहले दिन से नए कारोबार, बिजनेस आदि शुरू करते हैं लेकिन खरमास होने के चलते इस अवधि में कोई भी नया बिजनेस नहीं शुरू करना चाहिए.
कब खत्म होगा खरमास
पंचाग के अनुसार खरमास एक महीने तक रहता है जो कि 14 मार्च से शुरूआत हो गया था. खरमास 13 अप्रैल को खत्म होगा. जब सूर्य मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इसके चलते ही खरमास समाप्त होगा.
इस दौरान क्या करें
नवरात्रि में दुर्गा माता की पूजा के साथ एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे दुर्गा माता के साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. लाल चंदन की माला से ॐ घृणि सूर्याय नमः का जाप करें.