जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गोहत्या कर उसका मांस पकाकर खाने का मामला सामने आया है। मामले में जशपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने पहले गांव में ही पेड़ से बंधे दो गायों चुराया और एक की हत्या कर उसका मांस खा गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से गाय का कटा सिर व मांस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2),325,3(5) तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,10 के तहत कार्रवाई की है। मामला जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है।

दरअसल जशपुर पुलिस द्वारा गोवंश के अवैध परिवहन, हत्या, मांस की बिक्री आदि पर लगाम लगाने ऑपरेशन शंखनाद शुरू किया गया है। एसपी शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में ऐसे बदमाशों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में 13 मार्च को मुड़ा पारा घिंचा पानी ने थाना पत्थलगांव निवासी देवेंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसने दो साल पहले दो गायों को गांव के ही एक व्यक्ति करम साय चौहान को देख रेख के लिए दिया था। 12 मार्च 25 को करम साय के द्वारा दोनो गायों को एक पेड़ में बांधकर रखा गया था।
दोनों गायों को पाकरगांव निवासी बलासियुश एक्का व तेज कुमार लकड़ा के द्वारा चोरी कर लिया गया। इसके बाद एक गाय की हत्या कर मांस बनाकर खा गए। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाई। इसके बाद पत्थलगांव पुलिस के द्वारा दोनो आरोपी बलासियूस एक्का व तेज कुमार लकड़ा की पता साजी कर हिरासत में ले लिया। आरोपियों के कब्जे से गौवंश का कटा सिर व सीना के भाग को जब्त कर लिया गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरुद्ध प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर बलासियुस एक्का उर्फ गुड्डू बिहारी व तेज कुमार लकड़ा उर्फ पनडुब्बी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत पांडे, प्रधान आरक्षक त्रिनाथ यादव व आरक्षक पदुम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना के बाद तत्काल पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले में ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी रहेगा।
The post CG Crime : पेड़ से बंधी गाय चुराकर की हत्या, बदमाशों ने मांस भी पकाकर खाया… पुलिस ने भेजा जेल appeared first on ShreeKanchanpath.