भिलाई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान समाप्त हो गया है। 6 बजे के बाद जो भी मतदान केन्द्र के भीतर हैं वे अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। इस बीच दुर्ग लोकसभा में मतदान प्रतिशत सामने आया है। रिटर्निंग अफसर द्वारा शाम पांच बजे तक के अधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार पाटन 71.23, दुर्ग ग्रामीण 69.49, दुर्ग शहर 63.78, भिलाई नगर 59.86, वैशाली नगर 63.84, अहिवारा 68.48, साजा 69.01, बेमेतरा 71.33, नवागढ 69.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इस तरह कुल मतदान प्रतिशत 67.34 रहा।
The post दुर्ग में शाम पांच बजे तक 67.34 फीसदी मतदान, बढ़ सकते हैं अंतिम आंकड़े…. बेमेतरा में सर्वाधिक वोटिंग appeared first on ShreeKanchanpath.