सभी टीचर्स, स्टूडेंट और पैरेंट्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का ऐलान किया जा चुका है। स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। शीतकालीन अवकाश में अब बच्चें आराम से न्यू सेलिब्रेशन कर सकेंगे।
कब-कब बंद रहेंगे स्कूल
– 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
-5 जनवरी को रविवार होने के कारण बच्चों और शिक्षकों का अवकाश 6 दिनों का हो जाएगा।
बंद रहेंगे बैंक
25 दिसंबर को पूरे मध्यप्रदेश के बैंक भी बंद रहेंगे। दिसंबर महीने में क्रिसमस डे का दिन सबसे प्रमुख हॉलिडे में से एक है और इसका अवकाश 25 दिसंबर को होता है जिसे अक्सर बड़े दिन के रूप में भी जाना जाता है। इन दिन ईसाई धर्म के पैगंबर ईसा मसीह का जन्मदिन भी मानाया जाता है। इस मौके पर स्कूल-कॉलेज, बैंक और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं।