नई दिल्ली। सनातन धर्म में सभी माह को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। अभी पौष का महीना चल रहा है। धार्मिक मान्यता है कि पौष माह में सूर्य देव और पितरों की पूजा-अर्चना करने से जातक को जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार, इस बार पौष माह की शुरुआत 16 से दिसंबर से हुई है। वहीं, इसका समापन अगले वर्ष यानी 13 जनवरी को होगा। इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और पर्व मनाए जाते हैं। पंचांग के अनुसार, 23 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक मंडला पूजा और सफला एकादशी (Saphala Ekadashi 2024) समेत कई त्योहार मनाए जाएंगे। धार्मिक मान्यता है कि सफला एकादशी व्रत करने से सभी संकट दूर होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों (Weekly Vrat Tyohar) के बारे में।
मंडला पूजा 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Mandala Puja 2024 Date and Subh Muhurat)
हर साल सबरीमाला मंदिर में मंडला पूजा की जाती है। इस वर्ष मंडला पूजा 26 दिसंबर को है।
ब्रह्म मुहूर्त -सुबह 04 बजकर 54 मिनट से 05 बजकर 48 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 01 बजकर 44 मिनट से दोपहर 2 बजकर 27 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक