लाख कोशिशों के बाद भी महंगाई आम आदमी का पीछा नहीं छोड़ रही है। खाने-पीने की चीजों के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे है। लिहाजा आम आदमी का खर्च बढ़ गया है। ऐसे में आम आदमी सरकार की ओर राहत भरी नजर से देख रहा है, लेकिन कहीं से भी राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। इसी बीच अब एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी है। सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला किसी बड़े झटके से कम नहीं है।पाकिस्तान सरकार ने कहा है तेल की वैश्विक की कीमतों के आधार पर नई दरें तय की गई है। सरकार के इस फैसले का वहां के विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और जमात-ए-इस्लामी जैसे कई प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने इस पर विरोध जताया है
बता दें कि इससे पहले, 1 अक्टूबर को, सरकार ने अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोल की कीमत में 2.07 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे दरें 249.10 रुपए से घटकर 247.03 रुपए प्रति लीटर हो गईं। पाकिस्तान पहले से ही जलवायु परिवर्तन, कीमतों में वृद्धि और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अस्थिरता के कारण दबाव में है। अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों से नागरिकों पर आर्थिक तनाव बढ़ने वाला है।