दिल्ली. ट्रेन में सफर के दौरान रास्ते में मिलने वाला कई यात्रियों का पसंद नहीं आता है, इस वजह से घर से बना खाना ले जाते हैं और भूख लगने पर खाते हैं. लेकिन खाना खाने के बाद कई एक छोटी सी गलती कर बैठते हैं, जो भारी पड़ जाती है. इस वजह से यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. आप भी अगर ट्रेन से सफर करते हों तो खबर महत्वपूर्ण है, ऐसी गलती आप करने से बचें. रेलवे ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है.भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाकर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहा है. इसी का परिणाम है स्टेशन परिसरों और चलती ट्रेनों में सफाई की जाती है. इसके साथ ही, रेलवे ने गंदगी फैलाने वालों को पकड़ने के लिए 2259 अभियान चलाए गए. इस दौरान गंदगी फैलाने वाले 12,609 लोगों जुर्माना लगाया गया. 177133 लोगों को रेलवे परिसर में कूड़ा-कचरा न फैलाने के लिए सलाह दी गई.ट्रेनों में पकड़े गए यात्रियों में कई ऐसे थे, जो घर बना खाना लेकर एसी क्लास में सफर करते हैं और खाना खाने के बाद बचा हुआ खाना व खाना पैकिंग का सामान वहीं फेंक देते हैं, इसी तरह रेलवे स्टेशनों में लोग परिजनों के साथ बैठकर खाना खाते हैं और खाने के बाद गंदगी वहीं छोड़कर चले जाते हैं. ऐसे यात्रियों को जांच अभियान में पकड़ा गया और पेनाल्टी लगाई गयी.कुछ यात्री तरह तरह के तर्क देकर बचने की कोशिश करते रहे. कोई बोला, ट्रेन आने वाली थी, इसलिए गंदगी वहीं छोड़ दी तो किसी ने कहा कि खाने के बाद गंदगी को डस्टबिन में फेंकना भूल गया, हालांकि टीटी ने किसी भी न सुनी और सभी पर जुर्माना लगा दिया. इस पर यात्री, बोले कि इससे अच्छा तो खाना बाहर से ही खा लेते, जिससे गंदगी न फैलती.
0 2,500 1 minute read





