नवंबर को वोट डाले जाने हैं. इसे देखते हुए जिलाधिकारियों ने सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है. इस दिशा में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि ऐसे कर्मचारी जिनकी इस उपचुनाव में ड्यूटी लगी है, सभी को उस दिन सामान्य कार्यों से अलग रखा जाए. जिससे कि वे मतदान को पूरा करा सकें.उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख बदल जाने से छुट्टी की तारीख भी बदल जाएगी. पहले जो छुट्टी 13 नवंबर को मिल रही थी वह अब 20 को मिलेगी. इस बीच छठ का त्योहार भी आ रहा है. आगे गुरु पर्व भी है. ऐसे में आने वाले दिनों में काफी दिन छुट्टी रहेगी. आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं. जिससे कि आप अपनी छुट्टी और काम अच्छे से प्लान कर सकें
विदित हो कि उत्तर प्रदेश में 7 नवंबर को छठ पूजा की वजह से छुट्टी घोषित की गई है. इस बीच यूपी में होने वाले उपचुनाव की तारीख में परिवर्तन किया गया है. पहले 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाने थे जो कि 20 नवंबर को डाले जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की मांग पर चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव किया है. पहले चुनाव के चलते 13 नवंबर की छुट्टी थी जो कि अब 20 को होगी. यानी अब 20 नवंबर को यूपी के बैंक, कॉलेज, स्कूल आदि बंद रहेंगे.
हालांकि 20 नवंबर को यूपी के सभी स्कूल बंद नहीं रहेंगे. स्कूल केवल उन्हीं जिलों में बंद रहेंगे जहां कि चुनाव है. जिन जिलों में छुट्टी रहेगी उनके बारे में बता देते हैं. अंबेडकरनगर, मैनपुरी,मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मिर्जापुर, कानपुर शहर, अलीगढ़, प्रयागराज और मुरादाबाद में अवकाश रहेगा. जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं वे हैं- सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी. चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
आपको बता दें कि योगी सरकार ने 1 नवंबर को छुट्टी दी थी अब उसके बदले 9 नवंबर को सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे. वैसे तो महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी रहती है लेकिन छुट्टी एडवांस में दी जा चुकी है तो इस दिन काम होगा. वहीं 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व है. इस दिन यूपी में भी छुट्टी रहेगी. इसके अलावा गुरु तेग बहादुर जयंती 24 नवंबर को है लेकिन उस दिन रविवार है तो छुट्टी रहेगी ही.