भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली और वनडे करियर का अपना 51वां शतक लगाया। कोहली की पारी के दम पर ही भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कोहली के बल्ले से पिछले कुछ समय से रन नहीं निकल रहे थे, लेकिन उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ फॉर्म में वापसी की और 15 महीने बाद उनके बल्ले से वनडे में शतक निकला। नवंबर 2023 में लगाया था पिछला वनडे शतक
कोहली ने इससे पहले आखिरी बार वनडे में शतक 15 नवंबर 2023 को वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। कोहली ने उस मैच में 113 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्के की मदद से 117 रन की पारी खेली थी। कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था और अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया था। सचिन ने इस प्रारूप में 49 शतक लगाए हैं। कोहली हालांकि, सचिन से एक कदम और आगे निकल गए हैं। कोहली से ज्यादा इस प्रारूप में दुनिया के किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाए हैं।पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में चौथा शतक
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में चौथा शतक लगाया है। इस टीम के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर आग उगलता है और एक बार फिर यही देखने मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 17 वनडे मैचों में 98.85 के स्ट्राइक रेट से 778 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक के अलावा दो अर्धशतक भी शामिल हैं। कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज हैं। इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम है। इन दोनों पूर्व बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पांच-पांच शतक लगाए हैं। कोहली ने पोंटिंग को पीछे छोड़ा
कोहली ने इसके साथ एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। कोहली से आगे अब सचिन और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा हैं। सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34357 रन हैं, जबकि संगाकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28016 रन बनाए हैं। पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27483 रन बनाए हैं, लेकिन कोहली अब उनसे आगे निकल चुके हैं। वनडे में सबसे तेजी से पूरे किए 14000 रन
कोहली ने इसके साथ ही वनडे में 14000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान हासिल की। कोहली दुनिया के ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में इतने रन बनाए हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा वनडे में 14000 रन बना चुके हैं। कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 287 पारियों में वनडे पारियों में 14000 रन पूरे किए, जबकि सचिन ने इस उपलब्धि तक पहुंचने में 350 पारियां ली थी।

0 2,500 2 minutes read