देश दुनिया

मगरमच्छ के सामने बंदरों ने दिखाई एकता की शक्ति, अकेले साथी को बचाने के लिए पूरे झुंड ने पार की नदी

एक बंदर को बचाने के लिए बंदरों की पूरी फौज नदीं में उतर गई और फिर उस मगरमच्छ को चारों ओर से घेर लिया। मगरमच्छ के सामने बंदरों ने एकता की ताकत इस कदर दिखाई कि मगरमच्छ ने भी अपने हथियार डाल दिए।

मगरमच्छ कोई आसान या सरल जानवर नहीं होता। वह अपने आप में पानी का राजा होता है और उसके इलाके में आकर कोई उससे उसका शिकार छीन ले जाए, ये आम बात नहीं है। मगर नदी के किनारे मौजूद अपने एक साथी को बचाने के लिए बंदरों की पूरी टोली पानी में छलांग लगा देती है।पानी में और भी मगरमच्छ हो सकते हैं, इसके बावजूद भी बंदरों का पूरा गुट पानी में छलांग लगा देता है और फिर तैरता हुआ नदी के उस किनारे की ओर पहुंच जाता है, जहां मगरमच्छ ने बंदर को पकड़ा हुआ होता है। बंदरों का यह साहस लोगों का दिल जीत रहा है।

नदी में कूद पड़ा पूरा ग्रुप…

X पर @manas_muduli नाम के यूजर ने इस मोमेंट को पोस्ट करते हुए लिखा- ओडिशा के केंद्रपाड़ा से आया यह वीडियो एक नजारा दिखाता है। बंदरों का एक समूह मगरमच्छ के हमले से अपने एक साथी को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। उन्होंने जो साहस और एकता दिखाई, वह अकल्पनीय है। कभी-कभी जानवर एक-दूसरे का साथ मनुष्यों से भी अधिक देते हैं। इस वीडियो को वैसे तो कई अन्य यूजर्स ने भी पोस्ट किया है। लेकिन अब तक इस हैंडल पर इस वीडियो को 60 हजार के ऊपर व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।मानस ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि ऐसे क्षणों में, प्रकृति हमें वह सिखाती है जो अक्सर इंसान भूल जाता है। वफादारी, साहस और एक-दूसरे की रक्षा करने की सहज प्रवृत्ति। अगर जानवर अपने किसी साथी को बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा सकते हैं, तो बेहतर इंसान बनने से हमें क्या रोक रहा है?कमेंट सेक्शन में यूजर्स अपने साथी को मगरमच्छ से बचाने के लिए बंदरों द्वारा दिखाई गई इस हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा- हे भगवान! बंदर और मगरमच्छ शायद वो पहली कहानी थी जो मैंने बचपन में पढ़ी थी। दूसरे यूजर ने लिखा कि खोए हुए बंदर के लिए आंसू, केंद्रपाड़ा में बहादुर झुंड के लिए जयकार। ओडिशा का वन्यजीव हमें याद दिलाता है: परिवार मिलकर मुकाबला करता है!

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button