जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मैहर में भविष्यवाणी की कि इस बार के लोकसभा चुनावों में भाजपा 370 से अधिक सीटें जीतेंगी। वह ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलने के बाद शुक्रवार को मैहर पहुंचे थेजगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि बीजेपी 370 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। इससे पहले भी जगद्गुरु तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने को लेकर भविष्यवाणी की थी। तीन नवंबर 2023 को एक भगवत् कथा के दौरान उन्होंने कहा था कि देश के अगले प्रधानमंत्री फिर नरेन्द्र मोदी बनेंगे। जगद्गुरु ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया है। वह फिर भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। रामभद्राचार्य ने कहा कि राम मंदिर निर्माण से पूरा देश खुश है सिर्फ सनातन विरोधी लोग दुखी हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। भाजपा की सरकार ने इसी कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से संविधान में दर्ज 370 धारा हटाई थी। इसी के आधार पर पार्टी ने अपने लिए 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। वहीं, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
कौन हैं रामभद्राचार्य
रामभद्राचार्य का जन्म 1950 में जौनपुर के खांदीखुर्द गांव में हुआ था। चित्रकूट के रहने वाले रामभद्राचार्य प्रख्यात विद्वान, बहुभाषाविद्, रचनाकार, प्रवचनकार,शिक्षाविद्, दार्शनिक और हिन्दू धर्मगुरु हैं। रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्गुरु रामानन्दाचार्यों में से एक हैं और इस पद पर 1988 से प्रतिष्ठित हैं। रामभद्राचार्य चित्रकूट में स्थित संत तुलसीदास के नाम पर स्थापित तुलसी पीठ नामक धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष हैं।