Blog

शास्त्री अस्पताल में तोड़फोड़ : काम बंद कर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, बोले- ऐसे में हम सेफ नहीं

भिलाई। सुपेला शास्त्री अस्तपाल में मंगलवार की सुबह हुई तोड़फोड़ के बाद अब डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने अस्पताल में वार्ड बॉय और पुलिस कर्मी से झूमाझटकी की और जमकर तोड़फोड़ की। महिला स्टाफ व ड्यूटी में तैनात महिला डॉक्टर से भी बदसलूकी की। घटना के बाद डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर काम बंद कर प्रदर्शन किया। इस दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक पियम सिंह, घटना के समय मौजूद रही डॉ अंकिता कामड़े सहित सभी डॉक्टर व स्टाफ नर्सों ने प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने कहा कि ऐसे में हम सेफ नहीं है। अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी व जिसमें 24 घंटे कम से कम दो पुलिस कर्मी तैनात रखने की मांग की गई।  

यह पूरी घटना मंगलवार सुबह 6 बजे की है। स्कॉर्पियो में सवार पांच युवक अस्पताल पहुंचे। इनमें से एक लड़के को चोट लगी हुई थी। चोटिल लड़के साथ पहुंचे अभय चौबे ने मौके पर मौजूद वार्ड बॉय अंशू चौहान से कहा कि उसके साथी का इलाज करे। वार्ड बॉय ने 23 नंबर काउंटर से पर्ची कटाकर लाने कहा। इतना सुनते ही अभय चौबे तैश में आ गया और वार्ड ब्वाय से गाली गलौज करना शुरू कर दी। इस पर वार्डब्वाय ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी संगम को बुलाया। संगम ने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उससे भी गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस कर्मी सुपेला पुलिस को सूचना देने पहुंचा तो पीछे से यह बदमाश भी पहुंच गए। पुलिस कर्मी के चेंबर में घुसकर तोड़फोड़ की और उससे मारपीट की। इसके बाद पूरा अस्पताल स्टॉफ पहुंचा और मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर पहुंची महिला डॉक्टर से भी बदसलूकी की गई। इस बीच किसी ने सुपेला थाने में सूचना दी। कुछ देर में पुलिस पहुंची और बदमाश भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने अभय चौबे, गौतम और मुन्ना को हिरासत में ले लिया। वहीं सागर और स्कॉर्पियो चालक गिरीश साहू फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

महिला डॉक्टर बोली- हम सुरक्षित नहीं
घटना के समय ड्यूटी में रही डॉ अंकिता कामड़े ने कहा कि वे अपने चेंबर में थी। इस दौरान बाहर से तेज आवाज आने लगी तो जाकर देखा। पांच बदमाश युवक हल्ला कर रहे थे। इन लोगों ने वार्ड बॉय व पुलिस वाले भैय्या को भी मारा। यह देख महिला डॉक्टर ने अस्पताल में मौजूद नर्सों को बुलाया। इस बीच बदमाश डॉ अंकिता से भी बदसलूकी करने लगे। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वे भाग गए। इस पूरी घटना को लेकर डॉ अंकिता ने कहा कि ऐसे में हम डॉक्टर सुरक्षित नहीं है। रात में एक पुलिस कर्मी तैनात रहता है तो काफी नहीं है। अस्पताल में एक चौकी खुलनी चाहिए जिसमें 24 घंटे पुलिस कर्मी तैनात रहे।

डॉक्टर व स्टाफ डरे हुए हैं
इस घटना से आहत शास्त्री अस्पताल सुपेला के प्रभारी चिकित्सक पियम सिंह ने कहा है कि आज की घटना से सभी डॉक्टर व स्टाफ नर्स डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा जरूरी है। दिन रात अस्पताल में मरीजों का आना लगा रहता है। कई मरीज अस्पताल में भर्ती भी रहते हैं। रात के समय डॉक्टरों व वार्ड बॉय की ड्यूटी लगी रहती है और ऐसे में बाहरी आसामाजिक तत्व आकर इस प्रकार तोड़फोड़ व स्टाफ से मारपीट करेंगे तो कोई काम कैसे कर पाएगा। डॉ पियम सिंह ने कहा कि पांच लोग आए और दरवाजा तोड़ा, मारपीट की जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा के मद्देनजर दो पुलिस कर्मी हमेशा तैनात रहे ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।

मुंह पर कपड़ा बांदे हुए थे बदमाश
घटना के समय अस्पताल में मौजूद महिला नर्स ने बताया कि पांच युवक पहुंचे थे और कुछ मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। शराब के नशे में भी थे। आते ही इन सभी बदसलूकी शुरू कर दी। कहीं गिरने के कारण चोट लगी थी और अस्पताल पहुंचने के बाद उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया इसके बाद हंगामा करने लगे। महिला नर्स ने कहा कि इस प्रकार की घटना से अस्पताल का पूरा स्टाफ भयभीत है। इधर इस पूरे मामले में प्रभारी चिकित्सक ने सुपेला पुलिस को लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

The post शास्त्री अस्पताल में तोड़फोड़ : काम बंद कर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, बोले- ऐसे में हम सेफ नहीं appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button